अंबिकापुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बहन और उसकी सहेली को स्कूल छोडऩे के लिए जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रेलर का चालक ठोकर मार दिया। दुर्घटना में घायल युवक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र के ग्राम कोट जूनापारा निवासी ओमप्रकाश पिता बबलू नागेश 21 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 20 मार्च को दिन में 11.30 बजे उसका छोटा भाई सोनू नागेश अपने मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीव्ही 2206 में बहन लीलावती नागेश व उसकी सहेली प्रीति नागेश को बैठाकर घर से स्कूल छोडऩे लमगांव जा रहा था। ग्राम लमगांव बस स्टैण्ड के पास अंबिकापुर से बतौली की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एमसी 6282 का चालक सुरेन्द्र सिंह निवासी टाटीबांध हीरापुर रायपुर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। दुर्घटना में सोनू नागेश को दाहिने हाथ-पैर में गंभीर चोट आई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मोटरसायकल सवार बहन और उसकी सहेली को मामूली चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर को जप्त करके चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
