अंबिकापुर@अंबिकापुर के शुभम ने एसएससी में किया टॉप,लेंगे विदेश मंत्रालय में ज्वाईनिंग

Share


परिवार व शहर में खुशी की लहर

अंबिकापुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। हाल ही में कुछ दिन पूर्व एसएससी का रिजल्ट आया जिसमे अंबिकापुर के कुंडला सिटी में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने भारत में एसएससी सीजीएल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल व्यवसायी हैं। शुभम कुंडला सिटी में ही ट्यूशन क्लास चलाते हैं। रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है। इस बार एसएससी सीजीएल की परीक्षा 19 लाख लोगो ने 18000 पदों के लिए दी थी। प्रथम स्थान आने पर देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के अधिकारी शुभम के घर बधाई देने व इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं। शुभम की प्रारंभिक शिक्षा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद सूरजपुर के ग्लोबल पçलक स्कूल से कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई की। कक्षा 11 और 12 की शिक्षा फिर से भैयाथान के सरकारी स्कूल से पूरी की। शुभम की स्नातक की शिक्षा एनआईटी रायपुर से हुई। यह शुभम का एसएससी सीजीएल में पहला प्रयास था। इससे पहले शुभम ने यूपीएससी का पेपर दिया था जिसमें इन्होंने 3 बार प्रारंभिक परीक्षा पास की। एसएससी सीजीएल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद शुभम अब विदेश मंत्रालय ज्वाइन करेंगे। यह पहली बार है जब छाीसगढ़ से कोई प्रथम आया हो। कई वर्षों के कठिन परिश्रम के पश्चात यह मुकाम मिलने पर परिवार के सदस्यों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। शुभम ने इस उपलçध के लिए अपने माता-पिता,भाई,धर्मपत्नी के साथ-साथ अपने गुरुजनों को श्रेय दिया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply