मिर्जापुर@ एक ही बाइक पर फर्राटा भर रहे 6 लोग

Share

न कानून का खौफ न दुर्घटना का भय
यातायात पुलिस बेखबर
मिर्जापुर,22 मार्च 2025 (ए)।
उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो मिर्जापुर जिले का है. जहां कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक पर एक दो तीन नहीं बल्कि 6 युवक सवार होकर स्टंट बाजी करते हुए फर्राटा भर रहे हैं। जिन्हें न तो कानून का खौफ है ना ही किसी दुर्घटना का भय है।
मिर्जापुर जनपद में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चली है. सेमफोर्ड स्कूल के सामने से शनिवार सुबह 10ः45 बजे एक बाइक पर आधा दर्जन युवक सवार होकर निकले. पुलिस और यातायात पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। अब देखना यह है कि इन पर क्या कार्रवाई तय होती है।हालांकि इलाकाई पुलिस का कहना है कि संबंधित कि पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर एक बाइक पर 6 युवक सफर करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी युवक बिना हेलमेट के थे, जिससे सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply