गाजियाबाद@ टेंपो चालक ने दिखाई ईमानदारी

Share

कारोबारी के 82 लाख रुपए लौटाए
मिला 21 हजार का इनाम
गाजियाबाद,22 मार्च 2025 (ए)।
गाजियाबाद में टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। दरअसल टेंपो चालक के टेंपो में कारोबारी का नोटों से भरा बैग छूट गया था। टेंपो चालक ने ईमानदारी से ले जाकर यह बैग थाने में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कारोबारी को बुलाकर उनका बैग वापस किया. कारोबारी ने खुश होकर टेंपो चालक को 21000 का इनाम दिया। टेंपो चालक चाहता तो वह नोटों से भरा बैग अपने पास रख सकता था। टेंपो चालक की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में एक टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। गाजियाबाद के इंद्रगड़ी के रहने वाले रवि कुमार टेंपो चलाता है। रवि के टेंपो में यूपी के ललितपुर के रहने वाले कारोबारी बैठे थे. वह पुराने बस अड्डे उतरे लेकिन अपना बैग वह टेंपो में ही छोड़ गए। टेंपो चालक ने ईमानीदारी दिखाते हुए नोटों से भरा बैग पुलिस को वापस दे दिया।
टेंपो में कारोबारी ने छोड़े थे 82 लाख रुपये
ललितपुर के रहने वाले दिवाकर, राजू और सौरव गाजियाबाद आए थे। यह सभी पुरानी गाडि़यों के सेल परचेस का काम करते हैं। उनके बैग में 82 लाख रुपये थे, जो यह टेंपो में गलती से छोड़कर चले गए। जब इन कारोबारी को एहसास हुआ तो इन्होंने थाना सिहानी गेट में इसकी सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन किसी भी टेंपो का उनको पता नहीं चला।
पुलिस और कारोबारी को हैरानी जब हुई जब टेंपो चालक रवि पैसों से भरा बैग लेकर थाने पहुंच गया। रवि जब थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिस ने तुरंत कारोबारी को इसकी सूचना दी।. सभी लोग थाने आए वहां पुलिस ने नोटों से भरा बैग उनको सौंप दिया।. रवि की ईमानदारी से खुश होकर कारोबारी ने उसे 21000 रुपए का इनाम दिया।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply