बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर

Share


बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के ष्टश4 2 , क्कद्यड्डह्लशशठ्ठ ठ्ठश 13 और दरभा डिवीज़न के सशस्त्र माओवादियों के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर ष्ठक्रत्र/ख्ड्डह्यह्लड्डह्म् स्नद्बद्दद्धह्लद्गह्म्ह्य/स्भ्स्न/ष्ठक्रत्र सुकमा, ष्टशख्क्र्र और ष्टक्रक्कस्न की टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, पीçड़या, अंडरी की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 20/03/2025 के प्रातः लगभग 07ः00 बजे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगल में ष्ठक्रत्र/ख्ड्डह्यह्लड्डह्म् स्नद्बद्दद्धह्लद्गह्म्ह्य/स्भ्स्न की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम तक रूक-रूक कर चलती रही।
मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर वर्दीधारी 14 महिला एवं 12 पुरूष कुल 26 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार, सामग्री सहित बरामद हुआ। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में ्र्य ४७7,स्नाईपर स्रुक्र, ढ्ढहृस््रस् ह्म्द्बद्घद्यद्ग, . ३० ह्म्द्बद्घद्यद्ग, नक्सलियों द्वारा निर्मित रॉकेट लांचर, ख्त्ररु द्यड्डह्वठ्ठष्द्धद्गह्म् हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply