मोटापा होगा छूमंतर,सीडीएससीओ ने दी मंजूरी
नई दिल्ली,21 मार्च 2025 (ए)। मोटापे से परेशाने भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी दवा निर्माता एली लिली एंड कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपनी वजन घटाने की दवा मौंजारो लॉन्च कर दी है। पश्चिमी देशों में यह दवा पहले से ही व्यापक स्तर पर बिक रही है।
