पीएसी बैठक के बाद केजरीवाल का फैसला
सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के नए प्रदेश अध्यक्ष
नई दिल्ली,21 मार्च 2025 (ए)। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल एक्शन कमेटी की बैठक के बाद संगठन में बड़े फेरबदल की घोषणा हुई है। बैठक के बाद संदीप पाठक ने बताया कि दिल्ली में गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में महराज मालिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। मनीष सिसोदिया को पंजाब और गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया। चार राज्यों में प्रभारी और दो राज्यों में नए अध्यक्षों को मंजूरी मिली।
संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में पीएम के दिल्ली चुनावी वादों- 2500 रुपये और होली-दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर-पर भी चर्चा हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम के वादे झूठे हैं, जबकि आप अपने वादे पूरे करती है।
2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष को मंजूरी
दिल्ली प्रदेश अध्यक्षः सौरभ भारद्वाज जम्मू कश्मीर
प्रदेश अध्यक्षः महराज मालिक
गुजरात प्रभारीः गोपाल राय,
सह प्रभारीः दुर्गेश पाठक
गोवा प्रभारीः पंकज गुप्ता
पंजाब प्रभारीः मनीष सिसोदिया,
सह प्रभारीः सतेंद्र जैन
छत्तीसगढ़ प्रभारीः संदीप पाठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद यह आप की पहली पीएसी बैठक थी, जो केजरीवाल के घर पर हुई। हार के बाद से कम सक्रिय दिख रहे केजरीवाल ने इस फैसले से फिर सुर्खियां बटोरीं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बड़े बदलाव के संकेत पहले से थे। अब सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में दिल्ली में आप की नई रणनीति पर सबकी नजर रहेगी।
