अंबिकापुर,21 मार्च 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने फुटकर मांगने के बहाने किसान से 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। किसान सहकारी बैंक से रुपए निकाला था। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के पास से ही उसे बैठाकर चंदनई नदी के पास से गए और घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फुटकर रुपए के नाम पर किसान को कपड़े में बंधे ईंट-पत्थर पकड़ा दिए थे। किसान ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रेम शंकर पिता रुहिया उम्र 45 वर्ष ग्राम लवजी जामा का रहने वाला है। वह शुक्रवार की दोपहर जिला सहकारी बैंक लखनपुर में रुपए निकालने गया था। वह बैंक से 30 हजार रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकला। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे बाइक में बैठाकर नेशनल हाईवे-130 चंदनई नदी के पास ले गए। वहां दोनों बदमाशों ने उससे 500 रुपए का फुटकर मांगे। इस दौरान बदमाशों ने प्रेमशंकर के पॉकेट में रखे 30 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने उसे कपड़े में बंधे ईंट-पथर पकड़ा कर बाइक से वार्ड क्रमांक 4 तालाब के पास लेजाकर छोड़ दिए और वहां से दोनों फरार हो गए। प्रेम शंकर ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
