अंबिकापुर,21 मार्च 2025 (घटती-घटना)। विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर को जीएटीई परीक्षा में सफलता मिली है। संस्था के 19 छात्रों का जीएटीई परीक्षा में चयन हुआ है। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। जिसमें जीएटीई परीक्षा के अंकों का उपयोग आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में प्रस्तावित स्नातकोार कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए और शीर्ष कंपनियों में जॉब प्राप्त करने के लिए होता है। इसके अलावा भारत सरकार की छात्रवृति योजना का लाभ भी प्रवेश लेने वाले छात्रों को मिलता है। इस वर्ष जीएटीई परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुडकी द्वारा किया गया था। परीक्षा में चयन हुए छात्रों में ऋषिकेश यादव, राहुल केशरी,अमित कुमार साहू, निखिलेश्वर सिंह,शिवम सोनी, दीपक कुमार,विकास कुमार, अभिनव कुमार सिंह,अरविन्द सिंह, नेहा गुप्ता,आकाश सिंह, आकाश शर्मा, सुशांत कुमार स्वाइन, ओमप्रकाश साहू, हर्ष पटेल, उपलक्ष्य विश्वकर्मा, राकेश कुमार धीवर, प्रियानशु देवांगन और आर्यन रॉय हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएन खरे ने बताया कि माइनिग, कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग छात्रों ने गेट परीक्षा 2025 में उच्च अंक एवं अभूतपूर्व सफलता हासिल कर अपना ही नहीं अपितु समस्त संस्था का नाम रोशन किया है। इस रैंक पर उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश मिलने की प्रबल संभावना है। प्राचार्य व संस्था के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने उक्त छात्रों की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की है।
