सूरजपुर@ज्वेलरी शॉप से ठगी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार

Share


सूरजपुर,20 मार्च 2025 (घटती-घटना)। दिनांक 11.07.2023 को सूरजपुर स्थित शिवशक्ति ज्वेलर्स के संतोष गुप्ता पिता कुंजबिहारी गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिताजी के बाहर जाने के कारण दिनांक 03.03.2023 को पिता के ज्वेलर्स दुकान में बैठा था तभी 1 महिला एवं 3 व्यक्ति आए व जेवर दिखाने की बात बोले जिस पर यह उन्हें जेवर दिखाया तब उन लोगों के द्वारा 5 लाख रूपये का जेवर पसंद किए और बोले कि हमारे पास सोना का पुराना लाकेट और बिल है। पसंद किए जेवर के एवज में लाकेट रखकर शेष रकम देने की बात बोले और 24 नग लाकेट वजन 239 ग्राम जो दिखने में सोने जैसा लग रहा था जो प्रारंभिक जांच में सोना लगा, पिता ही ज्वेलर्स दुकान का संचालन करते है जिस कारण इसे ज्यादा जानकारी नहीं थी। चारों के झांसे आकर में लाकेट रखकर उन्हें 5 लाख रूपये के जेवर एवं 4 लाख रूपये नगदी रकम दे दिया। आरोपियों ने कहा कि 2 दिन के बाद पिता के बाहर से आने पर जेवर व रूपये वापस कर लाकेट वापस ले जायेंगे। पिता के वापस आने पर उन्हें लाकेट दिखाया तब पता चला कि लाकेट में सोने का पालिस किया हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित गंभीर अपराधों एवं धोखाधड़ी के मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर पकड़ने साईबर सेल व थाना सूरजपुर पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस की दोनों टीमे लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी रही तथा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उनके मूव्हमेंट पर लगातार कड़ी निगाह रखी गई। इसी बीच आरोपियों के जिला हरदाह मध्यप्रदेश में होने की सूचना पर पुलिस टीमे विधिवत् मध्यप्रदेश रवाना हुई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर 7 लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवशक्ति ज्वेलर्स से ठगी करना स्वीकार किए जिसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पहचान कार्यवाही भी कराई गई। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार 2 स्थाई वारंटी पकड़े
अपराधों की रोकथाम के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पूर्व में थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में कड़े शदों में निर्देशित किया कि स्थाई वारंट तामीली में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वारंटी वर्तमान में कहां उसकी जानकारी निकाले, अब तक स्थाई वारंट की तामीली क्यों नहीं की गई उसकी अद्यतन स्थिति से बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तामीली में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्थाई वारंट तामीली के लिए थाना-चौकी प्रभारी स्वयं भी जाए, पुलिस अधिकारी व जवानों को तामीली के लिए भेजने से पहले उन्हें ब्रीफ करें और उन्हें हिदायत दें कि अपने पूर्ण अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वारंट को तामील करें। निर्देश के परिपालन में थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं में फरार स्थाई वारंटी हरिचरन अगरिया निवासी ग्राम परशुरामपुर एवं बलराम यादव ग्राम मदनेश्वरपुर को दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply