खरगे-राहुल ने नेताओं को दिया नया टॉस्क
नई दिल्ली,20 मार्च 2025 (ए)। अपने संगठनात्मक ढांचे को दुरूस्त करने की पहल शुरू करने के बाद कांग्रेस सियासत बदलने के भरोसे और तेवरों के साथ राज्यों के चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति को सिरे चढ़ाने की कसरत करती दिख रही है। इसे आगे बढ़ाने के लिए पार्टी हाईकमान ने खुद चुनावी राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर मंत्रणाओं का सिलसिला शुरू कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीते एक महीने के दौरान पंजाब,केरल,पश्चिम बंगाल से लेकर मणिपुर जैसे राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर शीर्ष नेतृत्व ने चुनावी चर्चा की है। इन चर्चाओं में कांग्रे नेतृत्व ने राज्य इकाईयों को दो टूक संदेश दिया है कि पार्टी अपने चुनावी हितों से किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।
