डल्लेवाल सहित 700 किसान हिरासत में…
चंडीगढ़,20 मार्च 2024 (ए)। पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से फसलों पर एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं पर बुधवार की रात पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया। पुलिस ने किसानों के शेड और मंच पर बुलडोजर चला दिया।
700 किसानों को लिया हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खनौरी सीमा पर करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को मोहाली में हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई। पटियाला के स्स्क्क नानक सिंह ने कहा किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
