अंबिकापुर,19 मार्च 2025 (घटती-घटना)। हत्या करने के नियत से पत्नी का हाथ-पैर बांधकर बसुला से जानलेवा हमला करने के मामले में दरिमा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सावन मोहनी ग्राम करम्हा थाना दरिमा के रहने वाली है। वह 13 मार्च को दरिमा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया कि मेरा बेटा रामलाल 13 मार्च की शाम को अपनी पत्नी पवन कुमारी से लड़ाई झगड़ा कर रहा था। इस दौरान रामलाल ने पत्नी की हत्या करने के नियत से उसका हाथ-पैर बांधकर बसुला से बाएं पैर एवं सिर में हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता के सास की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
