अंबिकापुर,19 मार्च 2025 (घटती-घटना)। खरसिया नाका के पास बाम्बे डीजल गैरेज में खड़ी आपातकालीन डॉयल 112 वाहन से एमडीटी और वायरलेस सेट अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
नवागढ इमाम बाड़ा चैक के पास रहने वाला गैरेज संचालक फरीद फिरदौसी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पुलिस विभाग में संचालित डॉयल 112 वाहनों के मरम्मत हेतु एबीपी ट्रेवल एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मध्य अनुबंध हुआ है। वह सरगुजा जिले में संचालित डॉयल 112 वाहनों के मरम्मत का काम करता है। 8 मार्च को दोपहर करीब 11-12 बजे उसके गैरेज में डॉयल 112 रिजर्व शेर-1 वाहन क्रमांक सीजी 03-7251 को वायरिंग, डोर ग्लास व पीछे का लॉक मरम्मत के लिए छोड़ा गया था। उक्त वाहन गैरेज के बाहर ही खड़ी थी। 14 मार्च को पता चला कि उक्त वाहन से एमडीटी, मोबाईल डेटा टर्मिनल व वायरलेस सेट कोई चोरी कर लिया है। इसकी सूचना कंपनी के जिला प्रबंधक को मोबाइल से वे दिया था, इसके बाद जिला प्रबंधक अजय कुमार मण्डावी उसके गैरेज में 17 मार्च को आए थे और निरीक्षण करके उन्होंने उक्त सामानों का नहीं होना बताया। गैरेज के सामने स्थित ड्रीम मोटर्स के सीसीटीव्ही कैमरा को देखने पर पता चला कि 9 मार्च को रात करीब 10.15 बजे डॉयल 112 वाहन से उक्त सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी करते कैद हुआ है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
