राज्य सरकार से एरियर सहित 3त्न महंगाई राहत मांग की गई
अंबिकापुर,19 मार्च 2025 (घटती-घटना)। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा के मुख्य आतिथ्य और छाीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में पेंशनर संगठन के विस्तार और सरगुजा जिले में पेंशनरों समस्याओं के निदान को लेकर पंचायत प्रशिक्षण केंद्र बौरी पारा मायापुर अंबिकापुर में बुधवार 19 मार्च को पेंशनरों की बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में पशुपालन विभाग से एमएम पो सेवानिवृत उपयुक्त माणिक चंद्र को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छाीसगढ़ प्रदेश जिला का अध्यक्ष तथा सेवानिवृत मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी वैश्य को जिला संयोजक को दायित्व सौंपा गया। बैठक में राज्य सरकार से पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि से 3त्न महंगाई राहत देने की मांग की गई।
बैठक मे महावीर राम,प्रदीप सोनी, सुरेश कुमार शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार तिवारी, शेषनाथ कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह चौहान,गुरचरण सिंह,के के तिवारी, प्रकाश चंद्र मेहता, एस के अग्रवाल, नागेंद्र गिरी, श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती सी एम सिन्हा आदि ने विचार व्यक्त किए।
बैठक में प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने पेंशनरों के महंगाई राहत रोके जाने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मध्य प्रदेश राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के नाम पर अन्याय कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के देय तिथि से डीए डीआर देने की घोषणा को विष्णु देव साय सरकार झूठा साबित करने का काम कर रही है। इसके अलावा पेंशनरों की सारांशीकरण राशि की कटौती की अवधि कम करने,65 वर्ष की आयु से अतिरिक्त पेंशन देने,दैनिक वेतनभोगी की संपूर्ण सेवाकाल को पेंशन गणना में शामिल करने, रेल यात्रा में छूट को पुनः बहाल करने,पेंशनरों को मृत्यु पर एग्रेसिया देने,आयकर से मुक्त करने, भारत भ्रमण की सुविधा देने, राज्य में बस यात्रा में छूट के आदेश का परिपालन करने,कैशलेश मेडिकल की सुविधा देने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छाीसगढ़ प्रदेश का संगठनात्मक दौरा कार्यक्रम की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के साथ प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी,प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, प्रदेश संयोजक सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी प्रकोष्ठ अनिल पाठक आदि शामिल रहे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रांतीय सचिव प्रदीप सोनी ने किया।