कर्नाटक 19 मार्च 2025 (ए)। बिहार, गुजरात सहित भारत के कई राज्यों में शराबबंदी है। जिन राज्यों में शराब चालू है, वहां राज्य सरकार के राजस्व में मद्य विभाग से बड़ा पैसा आता है। गांधी दर्शन के अनुसार शराब पीना किसी भी सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है.। लेकिन मौजूदा समय में शराब पीने का चलन ऐसा है कि 100 में 70 लोग पीने वाले ही मिलेंगे। चुनाव के मौके पर शराब बांटने का भी चलन भारत के कई इलाकों में है। इस बीच शराब को लेकर एक अजीब मांग सामने आई है. मांग उठाई है एक चुने हुए जनप्रतिनिधि ने, वो भी विधानसभा में. मांग है कि सरकार हर सप्ताह पीने वाले को दो बोतल शराब दे।
कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस विधायक ने उठाई मांग
दरअसल यह अजीब मांग उठाई गई है कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में. बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में छ्वष्ठस् के वरिष्ठ विधायक रूभ् कृष्णप्पा ने सरकार से हर सप्ताह लोगों को दो बोतल शराब देने की मांग की। छ्वष्ठस् विधायक रूभ् कृष्णप्पा चाहते है कि सिद्धरमैया सरकार अपनी 5 गारंटी में शराब की दो बोतल भी पुरुषों को दे।
पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल शराब देः जेडीएस विधायक
उन्होंने आगे कहा कि हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल. यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए. कॉपरेटिव सोसाइटी के जरिए ऐसा करने दीजिए। जॉर्ज को यह करने दीजिए. समाज की ओर से यह दीजिए।
