उदयपुर,@जंगल की आग बुझाने जा रहे,दो युवकों की सडक¸ हादसे में मौत जांच में जुटी पुलिस

Share


उदयपुर,18 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर बिलासपुर हाईवे नेशनल एनएच 130 पर वन विभाग में कार्यरत एक दर्दनाक हादसे में दो नवयुवकों की मौत हो गई है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र की है।
घटना मंगलवार दोपहर का है थाना उदयपुर के डांडगांव निवासी सुनील सिंह पिता लालसाय उम्र 24 वर्ष व अभय सिंह पिता कैलाश राम उम्र 18 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर कोटमी जंगल में लगी आग को बुझाने जा रहे थे। पुलिस ने बताया सुनील सिंह वन विभाग में फायर वाचक का कार्य कर रहा था। जंगल में आग कि सूचना मिलने पर ड्यूटी के लिए बाइक क्रमांक सीजी 15 डीफ़ 9024 से गांव का अन्य साथी को साथ में लिए रवाना हुए थे इस बीच थाना से तीन किलोमीटर दूर एनएच 130 दावा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया जिस दुर्घटना से सुनील सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम 112 की वाहन से अभय सिंह को गंभीर अवस्था में सीएससी उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में उदयपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
कंधे पर लेकर
जा रहा था मशीन

घटना स्थल में वन विभाग के आग बुझाने के लिए प्रदान किया गया लोअर मशीन मृतक सुनील सिंह अपने कंधे में लादे हुए दुर्घटना में सडक¸ पर दम तोड़ दिया। मौके की घटना को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। बेलगाम वाहन कई बेकसूर राहगीरों को अपने चपेट में ले रही है।

बीते फरवरी माह से कर रहा था काम
वन विभाग डांडगांव के बीट गार्ड विष्णु सिंह पैकरा ने बताया सुनील सिंह बीते फरवरी महीने से सुरक्षा प्रहरी के सदस्य के रूप में मजदूरी की काम कर रहा था। घटना के बाद मेरे साथ फॉरेस्ट की टीम मौके पहुंच कर जायजा लिया और पीएम करवा कर पंचनामा रिपोर्ट विभाग को भेज रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply