अंबिकापुर,@अंबिकापुर में नवीन न्यायालय भवन निर्माण के लिए 0.93 एकड़ भूमि हुआ आबंटित… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Share


अंबिकापुर,18 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर जिला न्यायालय अंबिकापुर के नवीन भवन निर्माण के लिए 0.93 एकड़ शासकीय नजूल भूमि का अग्रिम आधिपत्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा (अम्बिकापुर) को प्रदान किया गया है । कलेक्टर सरगुजा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिला न्यायालय अंबिकापुर के लिए वर्तमान में उपलध 2.59 एकड़ भूमि के अतिरिक्त 1.5 से 2.0 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई गई थी। इस संदर्भ में शासकीय गुलाब कॉलोनी से लगी 1.8 एकड़ भूमि को चिन्हांकित किया गया था।
नजूल अधिकारी अंबिकापुर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि नजूल भूमि प्लॉट नंबर 505/5 में से 3.94 एकड़ भूमि चिन्हांकित की गई थी। इसमें से 0.93 एकड़ भूमि, जिसमें 0.20 एकड़ न्यायालय परिसर में स्थित तथा 0.73 एकड़ गुलाब कॉलोनी निर्माण क्षेत्र की भूमि शामिल है, का अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया जा सकता है।
हालांकि, भूमि के विधिवत आबंटन की प्रक्रिया में समय लग सकता है। इसलिए नजूल अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर अग्रिम आधिपत्य प्रदान किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस भूमि का उपयोग केवल न्यायालय भवन निर्माण के लिए किया जाएगा तथा शासन द्वारा निर्धारित राशि की मांग पत्र प्राप्त होते ही भुगतान किया जाएगा।
इस निर्णय से अंबिकापुर में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण कार्य को गति मिलने की संभावना है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को और सुचारू बनाने में सहायता मिलेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply