सूरजपुर,@विधानसभा घेराव के बाद पंचायत सचिवों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

Share


सूरजपुर,18 मार्च 2025 (घटती-घटना)। पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण से जुड़ी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत 17 मार्च को लामबंद होकर सांकेतिक विधानसभा घेराव के बाद अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बहरहाल पंचायत चुनाव बीतने के बाद नवनिर्वाचित सरपंचों को जहां जिला प्रशासन प्रशिक्षण दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत से जुड़ी तमाम गतिविधियां ठप्प पड़ने के आसार हैं। वहीं इस मुद्दे पर चर्चा करने पर सूरजपुर जिले के पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण करने का वादा करने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कमेटी गठित कर मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था लेकिन माह दर माह गुजरने के बाद भी अबतक मांगों को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह से कोई कवायद नहीं करने से आहत पंचायत सचिवों ने विधानसभा घेराव के बाद जिले के सभी 06 विकासखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। बहरहाल यह हड़ताल कितने दिनों तक चलेगी और सरकार इस पर क्या कदम उठाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
हड़ताल का असर
पंचायत सचिवों की हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कामकाज ठप हो सकता है। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ सकता है।
आगे क्या?
पंचायत सचिवों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply