
-संवावदाता-
मनेन्द्रगढ़,18 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर पालिका मनेद्रगढ़ के संचालन को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 नियम 4 के तहत प्रेसीडेन्ट-एन-काउन्सिल का गठन किया गया है। इस प्रेसीडेन्ट-एन-काउन्सिल की स्थापना का उद्देश्य नगर पालिका के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करना और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना है।
इस संदर्भ में,नगर पालिका परिषद मनेद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने 07 पार्षदों को विभिन्न विभागों का प्रभारी नियुक्त किया है, ताकि प्रत्येक विभाग में जिम्मेदारी और पारदर्शिता बनी रहे। नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव द्वारा जारी की गई सूची में 07 पार्षदों को उनके संबंधित विभागों का प्रभारी बनाया गया है। यह कदम नगर पालिका मनेद्रगढ़ के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने और कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी नवनियुक्त प्रभारी अपने-अपने विभागों में कार्यों की समीक्षा करेंगे और उन्हें बेहतर बनाने के लिए योजनाओं पर काम करेंगे। यह नगर पालिका की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और नागरिकों के प्रति जिम्मेदार बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, इन विभागों में सुधार के साथ-साथ शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा, जिससे मनेद्रगढ़ नगर की सेवा और बुनियादी ढांचे को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
भवन निर्माण और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी
पार्षद श्रीमती सुनैना विश्वकर्मा को आवास एवं पर्यावरण तथा लोकनिर्माण विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस विभाग के तहत शहर के निर्माण कार्यों,सड़कों की मरम्मत,भवन निर्माण और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी होगी।
जल संकट की समस्या से निपटने के लिए कई पहल की जाएगी
पार्षद दयाशंकर यादव को जलकार्य विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जलप्रदाय, जलसंचयन और जलविभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन की देखरेख दयाशंकर यादव करेंगे। इसके अलावा, जल संकट की समस्या से निपटने के लिए कई पहल की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने
पार्षद ओमप्रकाश जायसवाल को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस विभाग के तहत मनेद्रगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने, और स्वच्छता अभियानों पर ध्यान दिया जाएगा।
पुनर्वास एवं नियोजन कार्यों की जिम्मेदारी
पार्षद श्रीमती सुशीला सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और पुनर्वास एवं नियोजन विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। खाद्य वितरण, राशन की दुकानों की निगरानी और नागरिक आपूर्ति योजनाओं के साथ-साथ पुनर्वास एवं नियोजन कार्यों की जिम्मेदारी श्रीमती सुशीला सिंह के कंधों पर होगी।
प्रशासनिक कार्यों की निगरानी और विधिक समस्याओं का समाधान
पार्षद श्रीमती हसीना बेगम को विधि और सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस विभाग के तहत नगर पालिका के प्रशासनिक कार्यों की निगरानी और विधिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
महिला और बालकों के कल्याण के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन
पार्षद श्रीमती शांता जायसवाल को शिक्षा और महिला एवं बाल कल्याण विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, महिला और बालकों के कल्याण के लिए योजनाओं का कार्यान्वयन इस विभाग की प्राथमिकता होगी।
बाजारों की निगरानी और दुकानदारों के लिए उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी
पार्षद सपन महतो को राजस्व और बाजार विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस विभाग के तहत नगर पालिका के राजस्व संग्रहण, बाजारों की निगरानी और दुकानदारों के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाएगी।