नई दिल्ली,17 मार्च 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूब चैनल पर एक विशेष साक्षात्कार दिया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस पॉडकास्ट में पीएम ने अपने जीवन, आरएसएस, हिंदू राष्ट्र, महात्मा गांधी और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों जैसे कई विषयों पर खुलकर बात की। पाकिस्तान पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया में कहीं भी आतंकवादी घटना होती है, उसके तार अंततः पाकिस्तान से जुड़ते हैं। उन्होंने 9/11 के हमले का जिक्र करते हुए कहा, अमेरिका में हुई इतनी बड़ी घटना का मुख्य आरोपी ओसामा बिन लादेन कहां
मिला? पाकिस्तान में छिपा हुआ था।मोदी ने आगे कहा, पाकिस्तान आज सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों का कारण बन गया है। हम बार-बार कहते हैं कि आतंकवाद का रास्ता छोड़ दें,यह किसी के हित में नहीं। स्टेट प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है।
शांति के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, मैं खुद लाहौर गया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने शपथ ग्रहण में पाकिस्तान को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, ताकि रिश्तों की नई शुरुआत हो सके। लेकिन हर बार सकारात्मक प्रयासों का जवाब नकारात्मक मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को समझ आएगी और वह शांति के रास्ते पर चलेगा। मुझे लगता है कि वहां की जनता भी इस स्थिति से दुखी होगी,पीएम ने कहा। यह साक्षात्कार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
