- इस बार की होली भाजपाईयों के लिए नगरी निकाय से लेकर जनपद पंचायत चुनाव के नतीजी के जश्न में तब्दील होती देखी
- इस होली से पहले भाजपा को एमसीबी व कोरिया नगरी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिहाज्य से भी काफी अच्छा रहा
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सभी निर्वाचित के साथ तो होली मनाई साथ ही अपने विधानसभा के हर होली कार्यक्रम में शामिल हुए
- रंगों के त्यौहार का यदि सबसे अधिक कोई आनंद लिया तो छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने लिया
- भरतपुर सोनहत विधायक भी रंगों के पर्व होली का भरपूर मजा लिया…अपने समर्थकों को सहित पार्टी के लोगों के साथ उन्होंने भी जमकर होली खेली
- बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े इस बार भी बेटे के निधन के बाद होली ना मानने के फैसले को रखा अनवरत
- कांग्रेसियों के लिए होली निराशा जनक रही तो भाजपायों ने इस होली को अपने लिए शुभ माना,फगुहारों की टोली ने किया फाग गीत का गायन…बाजार में दिखी रौनक


-संवावदाता-
कोरिया/एमसीबी,17 मार्च 2025 (घटती-घटना)। 2025 की होली भाजपा के लिए काफी अच्छी रही,इस साल होली कि यदि बात की जाए तो इस होली में भाजपा कांग्रेसियों से ज्यादा खुश दिखे और इस होली का मजा उन्होंने हर तरीके से लिया,चंद्र ग्रहण का भी फर्क इस होली में क्षेत्र में नहीं दिखा लोगों ने जमकर इस पर्व का लुफ्त उठाया और एक दूसरे को रंग लगाते देखे गए,यह होली राजनीतिक मामले में भी काफी चर्चा में रही,जहां सोशल मीडिया पर भाजपा की होली ही सिर्फ देखी गई तो वहीं कांग्रेसी ऐसा लगा कि इस होली से वह मायूस दिखे, कहा जाए तो होली से पहले आए चुनावी परिणामों ने कांग्रेसियों को मायूस कर दिया तो वहीं भाजपाइयों के लिए आए चुनावी परिणामों ने होली की खुशियों को दुगना कर दिया,यह होली एमसीबी जिले से लेकर कोरिया जिले तक पूरी तरह से भाजपामय दिखा,जहां क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निज निवास पर होली का भव्य कार्यक्रम रखा जहां सभी भाजपाई से लेकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और जमकर होली खेली गई, यहां तक के भरतपुर सोनहत विधायक भी उस होली कार्यक्रम में शामिल हुई,सबसे अधिक होली का कोई लुफ्त लिया तो वह श्याम बिहारी जायसवाल ही माने जा रहे हैं जहां वह रायपुर से होली खेलते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने तीन दिन तक जमकर होली खेली जहां उनका खुद का कार्यक्रम आयोजित था उसके अलावा जितने कार्यक्रम होली के आयोजित किए गए थे होली के सभी कार्यक्रम में उन्होंने पहुंचा और सभी के साथ होली खेलने का प्रयास किया,यही वजह थी कि उन्होंने तीन दिनों के होली कार्यक्रम को पूरी तरीके से अपने क्षेत्र की जनता के साथ पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ खेलना जरूरी समझा,होली की खुशियां उन्होंने उन्हीं के साथ बाटी और उनके खुशियों में भी उन्होंने शामिल होकर एक मिलनसार व अच्छे नेता होने का परिचय भी दिया मंत्री के सभी होली कार्यक्रम में शामिल होने से लोग भी काफी खुश देखे गए।

होली के दुसरे हुई बड़ी घटना दो मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत तीन की मौत
होली की दूसरे दिन 15 मार्च देर शाम सोनहत क्षेत्र में मोटर साइकिल की टक्कर से तीन युवाओं के असामयिक मृत्यु की दुखद खबर मिली है। तीनों मृतक सोनहत क्षेत्र के बताए जा रहे हैं 1 व्यक्ति सोनहत क्षेत्र के मधला ग्राम का और दो कछार गांव के थे दोनों में घर आ रहे थे इस बीच कटघोड़ी के पास दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई, एक मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे और एक मोटरसाइकिल में एक लोग तीनों की मृत्यु दुर्घटना में हो गई, मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व परिवार जनो के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं भाजपा के कोरिया जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने अत्यंत हृदय विदारक घटना के कारण 16 मार्च 2025 (रविवार) को मानस भवन बैकुंठपुर में आयोजित होली मिलन समारोह रद्द कर दिया।

भरतपुर सोनहत विधायक भी होली के कार्यक्रमों में की शिरकत
भरतपुर सोनहत वर्तमान विधायक रेणुका सिंह ने भी होली के कार्यक्रमों में शिरकत की और होली के पर्व को सभी के साथ मनाया,आयोजित होली कार्यक्रम में उन्होंने सभी जगह पहुचने का प्रयास किया और सभी के साथ उन्होंने होली खेली,जनप्रतिनिधियों के लिए यह होली रंगों के त्योहार के साथ-साथ लोगों के दिलों में में एक जगह बनाने का प्रयास था ताकि लोगों से भी जुड़ा जा सके,होली के दौरान रेणुका सिंह भी गुलाल व रंगों से पूरी तरह से रंगी हुई दिखाई दीं।

होली गीतों की गूंज
शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जहां पर्व की शुभकामनाएं दी वहीं होलिका दहन के साथ ही होली का हुडदंग शूरू हो गया। होली के गीत ‘होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा,हिल मिल आवे लोग लुगाई,भई मलहन में बीरा अवध में होली खेले रघुवीरा गूंजंने लगे।

बच्चों ने एक दिन पहले शुरू की होली
होली के पर्व को लेकर बच्चे इतने ज्यादा उत्साहित है कि उन्हें सुबह साम होली खेलने की चिंता सताने लगी है जिसे लेकर घरो में रोना धोना करते नजर आ रहे थे आखिर कई जगह बच्चों ने होली दहन से पूर्व होली खेलना शुरू कर दिये थे। बच्चों की मस्ती होली को और मजेदार बना रही है।
रंग पंचमी का पर्व शुरू
होलिका दहन के बाद रंग पंचमी का पर्व शुरू हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले रंग पंचमी महोत्सव में प्रेम और भाई-चारा दिखेगा। बुजुर्गों का कहना है कि होली ऐसा पर्व है जब सभी पुराने बाद-विवादों को छोड़कर लोग गले मिलते हैं और यह पर्व भाईचारे को कायम करते हुए विवाद का विनाषक पर्व भी माना गया है।
शांति समिति की बैठक
जिले के सभी थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आपसी भाई चारे एवं सौहार्द्र के साथ मनाए जाने को लेकर अपने विचार प्रकट किए, जिसमें होली के पर्व को लेकर चंदा वसूली नहीं करने और किसी प्रकार के जहरीले एवं रासायनिक केमिकलों को प्रयोग नहीं करने की बात कही गई।
शांतिपूर्ण रहा होली
इस होली में छुटपुट घटना देखने को मिली, लगभग इस होली में बड़ी घटनाएं कोई भी देखने को नहीं मिली,लोगों ने ग्रहण के बाद भी घर से बाहर निकल कर जमकर होली खेली और विवादों से दूर रहे वहीं शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो जिसके लिए प्रशासन भी अलर्ट रहा इसी वजह से क्षेत्र में होली शांति पूर्ण संपन्न हुआ।