बलरामपुर,17 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के रनहत चौकी क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार,ग्राम सौतार (पखनापारा) निवासी प्रमीला बरगाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मृतिका के भाई राजू बरगाह ने चौकी रनहत थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका के घर का निरीक्षण किया, जहां खून के धबे, टूटी चूडि़यां, बाल के गुच्छे और टूटी माला मिली।
झगड़े के बाद पति ने दीवार से टकराया सिर, फिर चाकू से किया हमला
पुलिस पूछताछ में आरोपी बिनोद बरगाह ने स्वीकार किया कि 15 मार्च 2025 को दोनों पति-पत्नी ने अलग-अलग जगह शराब पी थी। शाम को घर लौटने के बाद पत्नी प्रमीला बरगाह ने उसे काम न करने को लेकर ताना मारा,जिससे दोनों में बहस हो गई। गुस्से में आकर बिनोद ने पत्नी को जोर से थप्पड़ मारा, जिससे वह गिर गई। जब प्रमीला उठकर हमला करने लगी, तो आरोपी ने उसके बाल खींचकर दो-तीन थप्पड़ और मारे और उसका सिर दीवार से टकरा दिया,जिससे गंभीर चोट आई और उसकी चूडि़यां और माला वहीं टूट गईं।
चाकू से किया वार,फिर तड़पता छोड़कर चला गया
गुस्से में बिनोद ने सजी काटने के चाकू से पत्नी पर हमला किया, लेकिन प्रमीला ने सिर घुमा लिया, जिससे चाकू उसकी ठुड्डी में लग गया और गहरा घाव हो गया। खून बहता देख आरोपी वहां से चला गया और रात 9 बजे लौटा, तब तक प्रमीला दर्द से कराह रही थी। उसने पत्नी को बिस्तर पर सुला दिया, लेकिन सुबह देखा कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मर्ग जांच और अपराध विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, टूटे हुए गहने, और चाकू बरामद किया। आरोपी बिनोद बरगाह को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।
