कोरबा@कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ मनाया रंग उत्साव होली

Share

कोरबा,16 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस ने होली के अवसर पर प्रशांति वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ मनाया त्यौहार। इस दौरान गुलाब की पंखुडि़यां व फूलों से खेली गई होली। कोरबा पुलिस की ओर से वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया गया साथ ही पुलिस स्टाफ ने वृद्धजनों के साथ भोजन किया वहीं सर्वमंगला पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी विभव तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि होली का त्योहार रंगों के साथ साथ प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है। पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रशांति वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धजन अपने परिजनों, घर-परिवार से वर्षों से दूर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जिन्हे एक बेटे की तरह होली के त्यौहार की खुशियां देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार ने उनके बीच पहुंचकर होली का त्यौहार मनाया गया। श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस की वर्दी के पीछे भी संवेदना होती है, अपराधियों के लिए सख्त है तो वही पुलिस समय-समय पर अपने रिश्ते- नाते निभाने के साथ साथ मानवता को निभाने में भी पीछे नहीं है एवं पुलिस समय-समय पर सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करते रहते हैं ताकि आम जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनी रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply