अंबिकापुर@महिला हुई ऑनलाइन 50 हजार रुपए ठगी के शिकार

Share


अंबिकापुर,13 मार्च 2025 (घटती-घटना)। मीशो सॉपिंग एप के माध्यम से साड़ी खरीदने के बाद रिफंड करना महंगा पड़ा। महिला 50 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गई है। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अनुराधा चौधरी सतीपारा स्थित वसंधरा कॉलोनी में रहती है। वह मीशो सॉपिंग एप के माध्यम से 396 रुपए मूल्य की साड़ी मंगाई थी। मंगाने के बाद उसे पसंद नहीं आया था। वह सारी को रिफंड करने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर गुगल के माध्यम से सर्च कर फोन की। उधर से बोला की पैसा रिफंड करते हैं। आप वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बोला। वीडिया कॉल करने पर वह कुछ प्रोसेस कराया। इसके बाद महिला के खाते से कुछ रुपए कट जाने का मैसेज आया। फिर ठग ने महिला को कहा कि गलती से आपका पैसा कट गया है इसे वापस कर रहा हूं इसके लिए मैं जैसे प्रोसेस करा रहा हूं अप अपने मोबाइल से करते जाइए। महिला विश्वास में आकर प्रोसेस करती गई। इसके बाद महिला के खाते से कुल 50 हजार रुपए कट गए। ठगी के शिकार महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply