अंबिकापुर,@नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पंचायत सचिव समेत 2 गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,13 मार्च 2025 (घटती-घटना)। एनजीओ में लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। डेढ़ लाख रुपए गंवा चुके एक युवक ने 18 जनवरी को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर से लगे ग्राम ठाकुरपुर निवासी बजरू टोप्पो की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माणिकप्रकाशपुर के भंडारपारा निवासी दिंगबर राम भगत पिता रामवतार भगत 40 वर्ष व गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा चर्च के पास निवासी बसील खलखो पिता स्टेफन खलखो 35 वर्ष से जनवरी 2024 में हुई थी। दोनों उसे शहर के हरिमंगलम होटल से लगे सपोर्ट इंडिया डव्हलपमेंट नामक एनजीओ के कार्यालय में ले गए। फिर दोनों ने बजरू टोप्पो से कहा कि वे एनजीओ में उसकी लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे। जबकि इसके एवज में उसे 70 हजार से 1 लाख रुपए तक की हर माह कमाई होगी। दिगंबर राम भगत व बसील टोप्पो के झांसे में आकर उसने जून 2024 को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद जब बजरू ने नौकरी लगवाने की बात कही तो दोनों टालमटोल करने लगे। इसके बाद जब वह एनजीओ के ऑफिस में पहुंचा तो पता चला कि दोनों ने कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ऐंठे हैं। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दिगंबर राम भगत व बसील टोप्पो के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपए ठगने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कजे से 10 हजार रुपए नकद व 2 मोबाइल जत किया है। वहीं बाकी के रुपए खाते में जमा होने की बात कहने के बाद पुलिस ने उनके बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है।एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपियों में दिगंबर राम भगत पंचायत सचिव के पद पर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में पदस्थ है। दोनों ने मिलकर कई लोगों से करीब 70 लाख रुपए की ठगी की है। कार्रवाई में मणिपुर थाना प्रभारी एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई शौकीलाल राज, धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, मदन गोपाल परिहार, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह एवं साइबर सेल से आरक्षक जितेश साहू व रमेश राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply