अंबिकापुर,@कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों संग मनाई होली

Share


प्रेम,भाईचारा और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने अपील की

अंबिकापुर,13 मार्च 2025 (घटती-घटना)। रंगोत्सव के अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर ने समाज के विशेष वर्गों के साथ खुशियां बांटने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने शासकीय बौद्धिक मंदता विद्यालय के दिव्यांग बच्चों, वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों एवं अनाथ बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द्र, एकता और हृदयों को जोडऩे का पर्व है। उन्होंने सभी से समाज में समरसता बनाए रखने और ज़रूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान बच्चों और वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियों की चमक नजर आई। बच्चों और बुजुर्गों ने रंगों और मिठाइयों के साथ खूब आनंद लिया। उनकी मुस्कान और उत्साह ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस दौरान उन्होंने सभी से प्रेम, भाईचारा और सौहार्द पूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील की।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply