महिलाओं पर ही न गरमाएंगे वाले नीतिश के बयान पर मां-बेटा नीतिश पर भड़के
पटना,12 मार्च 2025 (ए)। बिहार विधानपरिषद में आज बुधवार (12 मार्च) को सीएम नीतीश और पूर्व सीएम राबड़ी देवी आमने-सामने हो गए। सदन में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जवाबी हमला बोला। मुख्यमंत्री ने जहां राजद शासनकाल पर सवाल खड़ा किया और लालू यादव को निशाने पर लिया। वहीं, राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।
सब कोई जाए भाड़ में
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘हम तो कहेंगे भगवान उनको (नीतीश कुमार) जल्द से जल्द स्वस्थ करें। अब हालत गंभीर हो गई है। बिहार के लोगों को चिंता करनी चाहिए. हर एक व्यक्ति सोच रहा है कि इस अवस्था में सरकार कैसे
चल रही है?’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ’14 करोड़ लोगों की जिंदगी और भविष्य का सवाल है जिसके हाथ में कमान है, जो अचेत अवस्था में है, जिसकी स्थिति ठीक नहीं है, अब बिहार के लोगों को सोचना पड़ेगा और लोग सोच भी रहे हैं। सीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि, ‘सब कोई जाए भाड़ में अपन कुर्सी के जुगाड़ में यही है नीतीश कुमार.’
लालू और नीतीश कुमार में कोई तुलना नहीं’
विधान परिषद में सीएम नीतीश और राबड़ी देवी के बीच हुई नोकझोंक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘महिलाओं पर ही न गरमाएंगे न, प्रथम महिला (राबड़ी देवी) मुख्यमंत्री हैं. अब क्या ही बोलें?’ तेजस्वी ने आगे कहा कि, ‘इस तरह का बयान कि हमने इसके हसबैंड को हमने बनाया, उसके हसबैंड को बनाया, अरे लालू जी ने कितने प्रधानमंत्री को बनाया। आपसे पहले तो वो कई बार एमपी- एमएलए बन चुके हैं. नीतीश कुमार को तो तेजस्वी ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया. कहां लालू जी पर जा रहे हैं? लालू जी और नीतीश कुमार में कोई तुलना नहीं हो सकती है. ना नीति है नीतीश कुमार जी के पास ना सिद्धांत है ना
विचारधारा है. लालू यादव ने विचारधारा से समझौता नहीं किया।’
कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
तेजस्वी यादव ने आरा में तनिष्क शोरूम में हुई लूट का मामला उठाया। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते करते हुए उन्होंने कहा कि, कई-कई अपराधियों को इन्होंने (नीतीश कुमार) छुड़वाया। कानून बदल देते हैं। जो लोग चोरी-डकैती में पकड़े गए वो पहले भी चोरी-डकैती में पकड़े गए थे, तो वो छूटे कैसे? नीतीश कुमार कहते
हैं कार्रवाई करते हैं। एक्शन लेते हैं। ये बेतुका बयान है। मुख्यमंत्री को कोई जानकारी नहीं है. ये जानकारी होनी चाहिए कि पुलिस के लोग अदालत तक ले जाते-जाते अपराधियों को सजा नहीं दिलवा पाते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि हम बस इतना कहना चाहते हैं कि खुशियों का त्योहार है.। मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के दिए गए बयान पर कहा कि, कौन क्या बोलता है, इस पर हमको नहीं जाना. इस बात पर चर्चा ही क्यों हो रही?
