अंबिकापुर@58 लीटर महुआ शराब व 1 हजार किलो ग्राम लहान के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,12 मार्च 2025 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम ने 58.5 लीटर महुआ शराब व 1000 किलोग्राम महुआ लहान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर के महुआ शराब बनाकर बेचने का काम करता था।
टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को 12 मार्च को मुखबिर से जानकारी मिली की मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी निवासी शिवलाल एक्का अपने घर में महुआ शराब बनाकर बेचने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली। वहां पांच भट्टी पर महुआ शराब बनाया जा रहा था और प्लास्टिक के 45 पाउच में कुल 58.5 लीटर महुआ शराब भरकर बचने के लिए रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जत किया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से लगभग 1 हजार किलोग्राम महुआ लहान भी जत किया है। टीम ने आरोपी शिवलाल एक्का को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा धारा 34(1)(क)(च)34 (2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply