@ छत्तीसगढ़,झारखंड से लेकर उड़ीसा तक फैला रखा था आतंक…
रांची,11 मार्च 2025 (ए)। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। मंगलवार, 11 मार्च को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था। इसी दौरान चैनपुर-रामगढ़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में अमन साहू ने हवलदार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। हवलदार की जांघ में गोली लगी है।उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है.
कौन था गैंगस्टर अमन साहू?
गैंगस्टर अमन साहू मूल रूप से झारखंड के रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने डिप्लोमा किया और फिर एक मोबाइल की दुकान खोली। इसी दौरान उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना शुरू हुआ था और देखते ही देखते वो कुख्यात गैंगस्टर बन गया। जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में वो पूरी तरह से अपराध की दुनिया में उतर आया था और उसने अपनी गैंग बना ली थी।
अमन साव को ढेर करने वाले इनकाउंटर स्पेशलिस्ट कौन?

झारखंड पुलिस का इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह। 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की। इनकाउंटर में अपराधी मारे गए। अकेले दम पर पीके ने अपराधियों का इनकाउंटर किया। अमन साव का इनकाउंटर भी पीके ने किया। पीके वर्तमान में एटीएस में डीएसपी हैं।