अंबिकापुर, 11 मार्च 2025 (घटती-घटना)। एक युवक अपने साथी के साथ मंगलवार की दोपहर स्कूटी चोरी करने शहर के गंगापुर स्थित तुलसी चौक पहुंचा था। इस दौरान उसे लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो भी मोबाइल पर बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड से लगे गंगापुर के तुलसी चौक में पुलिस लाइन निवासी चुटिया नामक युवक अपने एक साथी के साथ मंगलवार की दोपहर स्कूटी चोरी करने पहुंचा था। स्कूटी चोरी करने के दौरान उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।कैमरे में उसका चेहरा पहचानने के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि युवक शातिर चोर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
