
@ सोना तस्करी केस का सिद्धारमैया के मंत्रियों से कनेक्शन…
@आरोपों पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब…
बैंगलुरू,11 मार्च 2025 (ए)। सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों के लिए एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले ने पूरे कर्नाटक की पॉलिटिक्स को गरमा दिया है। आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर जारी है। मामले में कौन-कौन शामिल है, लोगों की भूमिका को लेकर कयासबाजी और अटकलें लगाई जा रही हैं।
कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं : डी के शिवकुमार
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा, कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है, हमें कुछ भी नहीं पता। यह सब टोटल सियासी गपबाजी है। जांच अधिकारी कानून के अनुसार जांच करेंगे। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, केंद्र सरकार जांच कर रही है, उसे ऐसा करने दीजिए।
रान्या राव का मंत्रियों से संपर्क?
जांच की आंच कुछ डी के शिवकुमार ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि दो मंत्रियों का कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले से संबंध है। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।
सोना तस्करी का क्या है पूरा मामला?
सोना तस्करी मामले में बीते दिनों गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्टर रान्या राव ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से काफी टॉर्चर किया। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बीते 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ी गई थी। वहीं अब उनके गोल्ड तस्करी के रैकेट की जांच ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। डीआरआई ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने दुबई से अवैध रूप से 14.2 करोड़ का सोना लाकर कुल 4.8 करोड़ रुपए के शुल्क से बचने की कोशिश की थी।