छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति 3 लाख करोड़ का निवेश,चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

Share


रायपुर,10 मार्च 2025(ए)। छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज रायपुर में हुए ‘छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट’ में कई बड़ी कंपनियों ने 3 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश से राज्य में परमाणु, थर्मल, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में बिजली उत्पादन के नए
प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इससे न केवल उद्योगों को फायदा मिलेगा, बल्कि आम लोगों को भी सस्ती और निरंतर बिजली मिल सकेगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में यह निवेश राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ न केवल ऊर्जा में आत्मनिर्भर बने, बल्कि पूरे देश के लिए एक ऊर्जा हब के रूप में स्थापित हो।


Share

Check Also

रायपुर@ अब छत्तीसगढ़ में परमाणु रिएक्टर से बनेगी बिजली

Share दाम घट जाएंगे,एक यूनिट के लिए कीमत इतनी होगीरायपुर,10 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ ऊर्जा …

Leave a Reply