आरा@ तनिष्क ज्वेलरी में 25 करोड़ की लूट

Share

तनिष्क ज्वेलरी शोरूम को बनाया निशाना…
आरा,10 मार्च 2025 (ए)।
बिहार के आरा शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट कर अपराधी फरार हो गए। 8-10 बदमाशों ने 30 मिनट तक शोरूम में तांडव मचाया और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लूट की यह वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए। तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए।


Share

Check Also

गाजियाबाद@ राहुल गांधी ने संसद में उठाया वोटर लिस्ट का मामला

Share गाजियाबाद,10 मार्च 2025 (ए)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत आज …

Leave a Reply