लखनपुर,@शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Share

लखनपुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। प्रार्थिया दिनांक 10 मार्च 2०२५ कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जानपहचान 08 माह पूर्व बोझा चौकी खड़गवाँ थाना प्रतापपुर निवासी सुनिल कुमार सोनवानी से हुआ था, जो गाँव मे आता जाता रहता था, इस दौरान आरोपी पीडि़ता कों शादी करने की बात बोलकर पत्नी बनाकर रखने की बात बोलता था, कि दिनांक 12/10/24 कों आरोपी प्रार्थिया कों शादी करने का झांसा देकर प्रार्थिया के मना करने के बावजूद भी जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं, आरोपी घटना दिनांक के पश्चात भी दिनांक 03/02/25 तक प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं,और अब शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे पीडि़ता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 34/25 धारा 64(2) (एम) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पीडि़ता का कथन लेख कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी सुनिल कुमार सोनवानी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुनिल कुमार सोनवानी आत्मज मंगल साय उफऱ् तंगू सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकिन बोझा चौकी खड़गवाँ थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी.तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट, आरक्षक राजेश खलखो, भगलू राम पैकरा, गजानन्द पैकरा, दीपक पांडेय सकिय रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply