बचाव कार्य को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला
नागरकुरनूल,09 मार्च 2025 (ए)। तेलंगाना के नागरकुरनूल में कृष्णा नदी पर बन रही एसएलबीसी सुरंग में फंसे आठ लोगों को बचाने के लिए 16 दिनों से चल रहे बचाव अभियान में रविवार को एक दुखद मोड़ आया, जब बचाव दल को सुरंग के अंदर एक शव मिला। शव मशीनरी में फंसा हुआ है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। लगातार असफल प्रयासों के बाद, सरकार ने फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने के लिए अब रोबोट का सहारा लेने का फैसला किया है। यह कदम सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद उठाया गया है, जिसके बाद से आठ मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। बचाव प्रयासों में तेजी लाने के लिए केरल पुलिस के विशेष प्रशिक्षित शव खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया था, लेकिन उनसे भी कोई सफलता नहीं मिली। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना और अन्य एजेंसियां युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के माध्यम से रास्ता बनाने का काम जारी है। हालांकि, सुरंग के भीतर फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए अब तक किए गए सभी प्रयास विफल रहे हैं। अब उम्मीदें रोबोट पर टिकी हैं, जिनसे बचाव दल को सफलता मिलने की उम्मीद है।
