बलरामपुर,09 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक युवती से शुक्रवार की शाम स्कूटी सवार युवक ने बलात्कार किया। बलात्कार के बाद आरोपी ने युवती को काफी देर तक बंधक बना रखा था। युवती अपने दो भाइयों और छोटी बहन के साथ पिकनिक स्पॉट घूमने गई थी। इस मामले में पुलिस ने बलात्कार करने वाले मुख्य आरोपी और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल युवती अपने 2 मुंहबोले भाइयों व छोटी बहन के साथ पिकनिक मनाने वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के खरहरा देव स्थल गई थी। इसी बीच शाम करीब 5 बजे सुनील, क्रिस्टोफर व राजपाल नामक युवक वहां पहुंचे और युवती तथा उसके दोनों भाइयों और बहन के साथ मारपीट की।
विरोध करने पर एक आरोपी युवती को जबरन स्कूटी पर बैठाकर अपने साथ दूसरे जंगल में ले गया। यहां उसने युवती से बलात्कार किया। फिर उसे अपने कमरे में काफी देर तक बंधक बनाकर रखा। देर रात युवती उसके कजे से छूटकर थाने पहुंची थी।
आधी रात थाना पहुंची पीडि़ता
आरोपियों के चंगुल से छूटकर युवती का मुंहबोला भाई शाम करीब 7 बजे वाड्रफनगर चौकी पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई। इसी बीच रात करीब 12 बजे पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील व युवती का अपहरण करने तथा उसके भाइयों व बहन की पिटाई करने वाले सहयोगी क्रिस्टोफर व राजपाल को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ड्राइवर है। उसने युवती को अपने मकान में बंधक बना रखा था।
