अम्बिकापुर,08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी अम्बिकापुर के द्वारा शहर के होटल मानस में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया । उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सही मायने में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परंपरा से हटकर उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जाना चाहिए,जो चार – दिवारी के अंदर रहकर भी इस समाज को और देश को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। वे महिलाएं जो घर को स्वर्ग बनाती हैं ।जिन्हें हम गृह लक्ष्मी और न जाने क्या-क्या उपाधियां देते हैं । जिन्होंने अपने सारे सपने ,अपने पसंद ,नापसंद सब भूलाकर अपने परिवार की देखभाल में दिन-रात लगी रहती हैं । ये महिलाएं 24 घंटे काम करके भी यह कहलाती हैं कि कोई काम नहीं करती, ये घर पर ही रहती हैं । मगर हमारा समाज उनके बिना कभी आगे बढ़ ही नहीं सकता। इसके बावजूद भी इनके योगदान को नहीं माना जाता है। कई बार उनके लिए चंद अच्छी बातें तो कह दी जाती हैं । फिर भी इनको अपने घर में और घर के बाहर उचित सम्मान नहीं मिल पाता है । जिसकी यह हकदार होती हैं । जिस समय जब महिलाओं के सम्मान की बात आती है, तो हमारा समाज उन महिलाओं का सम्मान करता है जिन्होंने समाज में अपनी पहचान बनाई है। फिर चाहे वह कोई अधिकारी हो या कर्मचारी हो । किन्तु घरेलू महिलाओं के लिए अच्छी बातें कहकर हम फूले नहीं समाते । इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसाइटी के द्वारा घरेलू महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 के शुभ अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गृह लक्ष्मी श्रीमती शिमला पाण्डेय, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती खुश्बू निषाद , श्रीमती संध्या ,श्रीमती मोना मंदिलवार, श्रीमती शिव वेद, श्रीमती संगीता ,श्रीमती मंजू ठाकुर , श्रीमती रीना ठाकुर , संध्या सिंह , मनीषा वर्मा , शगुफ्ता, सीमा पाण्डेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या ,शगुफ्ता, मनीषा, अराधना का सराहनीय योगदान रहा।
