मुख्यमंत्री ने सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 353 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

जशपुरनगर,08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के सलियाटोली स्थित मिनी स्टेडियम में शनिवार को स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने भगवान की स्तुति कर वैदिक रीति रिवाज से विवाह मंडप की अर्चना कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने जोड़े को उपहार देते हुए आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने सभी जोड़ों के पास जाकर उनपर पुष्प वर्षा कर अपना आशीष दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय। ने नवविवाहित जोड़ों को उनके दाम्पत्य जीवन को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप मंगल संदेश का वाचन किया। उन्होंने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव को नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे 353 बेटियों का विवाह सभी नक्षत्रों आम पंचतत्वों को साक्षी बना कर संपन्न कराया जा रहा है। आप सभी का दाम्पत्य जीवन प्रेम और विश्वास के आधार पर सदैव सुखी रहे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में पौराणिक युग से लेकर हमेशा से महिलाओं को सर्वोच्च पद दिया गया है। आज देश के सर्वोच्च पद पर भी एक महिला विराजमान हैं। खेल जगत से लेकर अंतरिक्ष तक हर जगह महिलाओं ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के विकास के लिए इस बार एक विकासात्मक बजट बनाया गया है। जिसमें जशपुर के विकास के लिए भी बहुत से कार्यों के लिए राशि आबंटित की गई है। जिसके तहत पिछले बजट में जहां कुनकुरी में 220 बिस्तर में अस्पताल निर्माण की घोषणा हुई थी इस वर्ष कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए घोषणा की गई है। इज़के अतिरिक्त स्वास्थ्य क्षेत्र में वृद्धि के लिए नवीन शासकीय नर्सिंग कॉलेज, जशपुर में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। सिरिमकेला जशपुर में पीएचसी की स्थापन एवं कोतबा जशपुर में सीएचसी का उन्नयन भी किया जाएगा। कस्तूरा तहसील दुलदुला में आईटीआई, जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, मिनी स्टेडियम एवं इन्डोर हॉल का निर्माण भी किया जाएगा। जशपुर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना के साथ पर्यटन के विकास के लिए जशपुर में पर्यटन सर्किट का विकास किया जाएगा। जिसमें पंडरापाट, मयाली, कैलाशगुफा, मैनपाट आदि को शामिल किया जाएगा। विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की ख्याति प्राप्त मधेश्वर महादेव पर्वत के निकट मयाली पर्यटन क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म अंतर्गत वाटर स्पोर्ट गतिविधियों के विकास एवं जशपुर में नवीन सायबर थाने खोलने का निर्णय लिया गया है।
पत्थलगांव विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय ने कहा कि आज हम सभी के लिए स्मरणीय दिन है हम सभी के आदर्श स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के जयंती दिवस पर 353 महिला शक्ति नव दाम्पत्य जीवन की शुरुआत कर रहीं हैं। विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज जशपुर की बेटियां विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहीं हैं। यहीं वे महिलाएं हैं जो कभी मां कभी बहु तो कभी बेटी तो समय आने पर हर क्षेत्र में विजय का परचम लहरा रहीं है। हम सभी को इस मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय,विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, कमिश्नर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े के विवाह में राज्य सरकार द्वारा 50 हजार की राशि खर्च की जाती है। पहले यह राशि 25 हजार थी, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। इनमें 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन और परिवहन राशि का चेक मुख्यमंत्री ने नव विवाहित जोड़ों को सौंपा। शेष राशि से वर और वधू दोनों के लिए आभूषण, श्रृंगार, वस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान किए गए।
विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने प्रति वर्ष 8 मार्च को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन करने की घोषणा की
शिविर में एम्स रायपुर के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का किया जा रहा है उपचार
शिविर जिला प्रशासन, जशपुर द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से किया गया है आयोजित
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज कुनकुरी के सलियाटोली स्थित बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय मैदान में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में उनकी जयंती पर आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का माँ सरस्वती, भारत माता, छाीसगढ़ी महतारी और स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रति वर्ष 8 मार्च को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छाीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के नागरिक स्वस्थ रहें और राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर हो। इसी दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए इस वर्ष के बजट में जशपुर के कुनकुरी में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है। साथ ही जशपुर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी मरीज में गंभीर बीमारी का पता चलता है, तो सरकार द्वारा रायपुर में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विशेषज्ञ विभागों के काउंटरों का अवलोकन कर डॉक्टरों से चर्चा की और उनके समर्पण व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कमिश्नर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, श्री राजेश कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अनिल कुमार शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।
एम्स रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे है उपचार
यह शिविर जिला प्रशासन,जशपुर द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। शिविर में एम्स के मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर, नाक-कान-गला, नेत्र, अस्थि, गुर्दा, चर्म, स्त्री रोग और मनोरोग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में जांच के दौरान पाए गए गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को रायपुर रेफर कर इलाज उपलध कराया जाएगा। शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलध कराई जा रही है । शिविर में मरीजों के सुविधा के लिए 10 पंजीयन काउण्टर, 7 जनरल ओपीडी काउण्टर, 2 लेबोरेटरी काउण्टर, सभी विशेषज्ञ विभागों के पृथक-पृथक काउण्टर सहित जनरल वार्ड की सुविधा उपलध है। शिविर में दोपहर 2.30 बजे तक शिविर में 7 हजार से अधिक मरीजों का पंजीयन हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड और टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया
शिविर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत सुंदर यादव, सुनिता बाई, भगवती सिंह, फ्रांसिस तिग्गा, प्लासिदियस केरकेट्टा, खिलासो बाई को आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड वितरण किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 10 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों के सेवा के लिए निक्षय मित्रों को किया सम्मान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिये निक्षय मित्रों को सम्मानित किया। जिनमें सीएमएचओ जशपुर डॉ. जी. एस. जात्रा को टीबी मरीजों को पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये, डीडीएम श्री निरंजन प्रसाद गुप्ता को जशपुर जिले के विशेष पिछडी जनजाति (पीवीटीजी) पहाडी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के सभी टीबी मरीजों की जिम्मेदारी लेकर उन्हें पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये और श्री भरत रत्नम खुटे को टीबी मरीजों को पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये सम्मान किया गया।