अलवर,@ राजस्थान के अलवर में आवारा कुत्तों का आतंक

Share

कुत्तों के समूहों ने किया युवती पर किया हमला
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना…
अलवर,08 मार्च 2025 (ए)।
राजस्थान के अलवर में एक युवती पर आवारा कुत्तों के हमले की दर्दनाक घटना सामने आई है। यह घटना जेके नगर कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में हुई, जहां 8 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने युवती पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाम के समय युवती घर के बाहर वॉक कर रही थी और फोन पर बात कर रही थी। तभी अचानक 8 से 10 आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने युवती को नोचना शुरू कर दिया, जिससे वह हड़बड़ाहट में जमीन पर गिर गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक युवती के हाथ, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुत्तों के काटने के निशान हो चुके थे। युवती, जो नव्या नाम की फिजियोथेरेपिस्ट की छात्रा है, ने बताया कि वह कुत्तों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगी, लेकिन कुत्तों ने उसे घेर लिया।
एक महिला ने उसे देखा और स्कूटी रोककर कुत्तों को भगाया। घटना के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। वार्ड नंबर 56 के पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि कॉलोनी में एक महिला टीचर ने कुछ आवारा कुत्तों को पाल रखा है, जो दिनभर सड़कों पर घूमते हैं और रात को उन्हें घर में बंद कर दिया जाता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply