लखनपुर,08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में घर के सामने खड़े बोलेरो वाहन को 8 मार्च दिन शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। बोलेरो वाहन चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। प्रार्थी शिव भरोस पिता रामचरण वार्ड क्रमांक 09 नगर पंचायत लखनपुर निवासी ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने घर के सामने बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ख् 3979 को खड़ा किया हुआ था। शनिवार की सुबह उठ कर देखा तो बोलेरो वाहन उक्त स्थान पर खड़ा नहीं था।अज्ञात चोरों के द्वारा बोलेरो वाहन को चोरी कर लिया गया है। लखनपुर पुलिस धारा 303(2)ख्हृस् का अपराध दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
