नई दिल्ली@ अब गणित को लेकर मचा बवाल

Share

@ शमा मोहम्मद के नए दावे से मचा सियासी बवाल…
@ बीजेपी भी कूदी…
@ गणित इस्लाम के माध्यम से आया… कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का दावा…
@ बीजेपी ने किया कांग्रेस नेता पर पलटवार,राहुल गांधी पर भी किया कमेंट
@ रोहित शर्मा को लेकर दिए गए विवादित कमेंट पर पहले भी घिर चुकी हैं शमा मोहम्मद…
नई दिल्ली,07 मार्च 2025 (ए)।
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक बार फिर ऐसा कमेंट किया है, जिस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने दावा किया कि गणित इस्लाम के जरिए दुनिया में आया। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शमा मोहम्मद ने एनआईएको दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गणित इस्लाम के माध्यम से आया है। इस बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसते हुए राहुल गांधी से तुलना की है। बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे लगता है शमा मोहम्मद ने तय कर लिया है कि कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी ही बेतुके बयान नहीं दे सकते।
गणित पर शमा मोहम्मद का अजब दावा
शमा मोहम्मद ने कहा कि गणित इस्लाम के माध्यम से आया है। इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने तय कर लिया है कि कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी ही बेतुके बयान नहीं दे सकते। मालवीय के इस ट्वीट पर शहजाद पूनावाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
शमा मोहम्मद के बयान पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोग ऐसे हैं जो राहुल गांधी को बेतुके बयानों में टक्कर दे सकते हैं। पूनावाला ने मोहम्मद शमी के समर्थन में शमा मोहम्मद के बयान का भी जिक्र किया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की ओर से शमी पर रोजा न रखने के लिए की गई टिप्पणी के बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ था।
सोशल मीडिया पर गरमाई सियासत
शमा मोहम्मद के गणित को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनसे इस दावे के साक्ष्य मांग रहे हैं। कई लोगों ने गणित के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि इसका विकास विभिन्न सभ्यताओं में हुआ है, जिसमें प्राचीन भारत का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
अमित मालवीय के बाद पूनावाला ने भी घेरा
पूनावाला ने लिखा, अमित मालवीय, कांग्रेस में कई लोग ऐसे हैं जो राहुल गांधी को बेतुके बयानों में टक्कर दे सकते हैं। लेकिन क्या आपने गौर किया है कि जब कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी को निशाना बनाया, जिन्होंने देश को सबसे ऊपर रखा, तो कांग्रेस के सेक्युलर ब्रिगेड ने चुप्पी साध ली? ये लोग रोहित शर्मा को उनके वजन के लिए गाली दे सकते हैं, ये हिंदू आतंकवाद और सनातन समाप्त कहकर पूरे शांतिप्रिय हिंदू समुदाय को निशाना बना सकते हैं, लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों पर एक शब्द भी नहीं बोल सकते क्योंकि वोट बैंक मायने रखता है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply