अंबिकापुर,@लुण्ड्रा के ग्राम रघुनाथपुर,उदयपुर के ग्राम मतरिंगा एवं मैनपाठ के ग्राम नर्मदापुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share


अंबिकापुर,07 मार्च 2025 (घटती-घटना)। महिला संरक्षण एवं सशक्तिकरण की दिशा में स्थानीय जन सामान्य को महत्वपूर्ण विषयों में उन्नमुखीकरण अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यकम अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम रघुनाथपुर, उदयपुर के ग्राम मतरिंगा एवं मैनपाठ के ग्राम नर्मदापुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुलेखा कश्यप द्वारा घरेलू हिंसा, महिलाओं के कानून एवं महिला शक्तिकरण योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं,शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृवंदना,महिला हेल्प लाईन नम्बर के संबंध में जानकारी दी गई। आई0सी0पी0एस0 के टीम द्वारा मिशन वात्सलय, सखी वन स्टॉप के टीम द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी एवं चाईल्ड लाईन द्वारा चाईल्ड लाईन की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में सम्मानीय जनप्रतिनिधी,ग्राम की महिलाएं, मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि बाल विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सभा का आयोजन ग्राम पंचायत, ग्रामों, आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर कार्यकमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के संवैधानिक वैधानिक अधिकारो के प्रति प्रतिबद्धता, उनके समानता के अधिकारो को स्थापित करने महिलाओं के खिलाफ होने वाले हिंसा का विरोध तथा महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार है।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply