अंबिकापुर,@अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर बनेगा 1 और अतिरिक्त प्लेटफार्म

Share

अंबिकापुर,07 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन एवं सरगुजा संभाग में रेलवे सुविधाओं में बढोत्तरी के लिये शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 2 बिंदु के ज्ञापन में उन्होंने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर 1 और रेलवे प्लेटफार्म की मांग की जिसकी रेलवे जीएम ने तत्काल स्वीकृति दे दी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अम्बिकापुर से दिल्ली निजामुद्धीन स्टेशन तक चलने वाले साप्ताहिक ट्रेन के एक अतिरिक्त फेरे की मांग भी की है। रेलवे जीएम के साथ चर्चा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 31 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को प्रेषित मांग पत्र को भी उपलब्ध कराया। यह पत्र मुख्यतः सरगुजा संभाग में रेलवे लाईन के विस्तार के साथ ही अतिरिक्त ट्रेन सुविधा को उपलब्ध कराने के संबंधित था। उन्होंने रेलवे जीएम से अम्बिकापुर से रेनूकूट, अम्बिकापुर से बरवाडीह, अम्बिकापुर से झारसुगडा और अम्बिकापुर से कोरबा रेलवे लाईन के विस्तार पर चर्चा की। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में उत्पादित कोयले की ढुलाई से रेलवे को काफी राजस्व मिलता है। इन रेल लाईनो के विस्तार से रेलवे तो लाभान्वित होगा ही साथ ही संभाग के निवासियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह अनुरोध किय कि रेलवे सरगुजा से प्राप्त होने वाले मुनाफे के साथ ही यहां की जनभावनाओं का भी ध्यान रखे। उन्होंने बतलाया कि अम्बिकापुर-रेनुकूट लाईन और अम्बिकापुर-कोरबा लाईन को जोडने से वाराणसी से विशाखापट्नम की दूरी कम होगी।चर्चा के दौरान उन्होंने सरगुजा संभाग के नागरिकों की सहूलियत की दृष्टी से नई रेलगाडियों की मांग भी रखी। उन्होंने रेलवे जीएम को अम्बिकापुर से रायपुर या गोंदिया तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की। शहडोल से चलकर नागपुर को जाने वाली ट्रेन का विस्तार अम्बिकापुर से करने की मांग की। यह भी सुझाव दिया कि अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक किया जाये। रेलवे जीएम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं इस विषय में पहल का आश्वासन दिया है। इस दौरान सरगुजा में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग से जुडे कई जनसंगठनों के प्रतिनिधी भी मौजूद थे।
जनरल मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समक्ष आवेदन प्रस्तुत मामला अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में नए प्लेटफार्म बनवाए जाने तथा अंबिकापुर से दिल्ली चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाए जाने हेतु

अंबिकापुर से हजारों यात्री प्रतिदिन रेलवे से यात्रा करते हैं वर्तमान में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 5 से 6 ट्रेन चलती है चूंकि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक ही प्लेटफार्म होने से दूसरी आने वाली ट्रेनों को कमलपुर रेलवे स्टेशन पर रोका जाता है जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और उन्हें अंबिकापुर आने में काफी विलंब भी होता है इस कारण अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना आवश्यक है जिससे अंबिकापुर सहित आसपास की यात्रियों को सुविधा मिल सके।
इसके अलावा अंबिकापुर से दिल्ली प्रतिदिन जाने वाली यात्रियों की संख्या काफी होती है लेकिन अंबिकापुर से दिल्ली सप्ताह में मात्र एक ही दिन ट्रेन चलने से काफी यात्रियों को असुविधा होती है या उन्हें अनूपपुर या कटनी या गढ़वा रोड जाकर दिल्ली के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ता है इसलिए अंबिकापुर से दिल्ली चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में दो दिवस किया जाना सरगुजा एवं अंबिकापुर के यात्रियों की हित में आवश्यक है जिससे कि रेलवे को भी काफी आई की संभावना है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply