रायपुर@ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव टालने पर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा

Share

@ विपक्ष ने किया वाकआउट…मनाने पहुंचे वित्त मंत्री चौधरी व अजय चंद्राकर
रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)।
प्रदेश के कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव टालने के मुद्दे पर आज विधानसभा में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। नारेबाजी के बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया और सभी नेता गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। राज्य विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री अनिला भेडि़या, सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेसी विधायकों ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर आरोप लगाया। उमेश पटेल ने कहा कि, जहां-जहां कांग्रेस के सदस्य अधिक हैं, वहां चुनाव टाला जा रहा है। उन्होंने विपक्षी विधायकों पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया।
जिला पंचायत सदस्य को किया गायब
वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि, लोकतंत्र के चीरहरण का प्रयास किया जा रहा है। दुर्ग में जिला पंचायत सदस्य को गायब कर दिया गया। जिसकी वजह से चुनाव निर्विरोध हो गया। जिला पंचायत सदस्य का शासकीय तौर पर अपहरण कराया गया।
जहां बीजेपी की हार संभावित,वहां…
विपक्षी सदस्यों ने जिला पंचायत चुनाव टालने पर वाकआउट किया और गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कुछ देर बाद नाराज विपक्ष नेता प्रतिपक्ष के केबिन में इकट्ठा हुए। जिसके बाद विपक्ष को मनाने के लिए पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पहुंचे।
मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को कार्यवाही में शामिल होने का अनुरोध किया। लेकिन, विपक्षी विधायको ने कहा कि इस मामले में सरकार को सदन में जवाब देना चाहिये। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्तापक्ष ने चुनाव जीतने में शासकीय मशीनरी का उपयोग किया। कई पंचायतों में लोकतंत्र को अपमानित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत में बैठक आहूत करने के बाद चुनाव तिथि बदलने की कार्रवाई हुई। विधानसभा में शासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
गौण खनिज से प्राप्त राशि में अनियमितता पर हुई जांच पर उठा सवाल,
डिप्टी सीएम ने बताया छह अधिकारियों का हुआ है निलंबन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें सत्र के दौरान विधायक राघवेंद्र कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान गौण खनिज से प्राप्त राशि में अनियमितता को लेकर हुई जांच पर सवाल किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि जांच में नियमों का उल्लंघन साबित होने पर छह अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
कांग्रेस सदस्यों की हो रही खरीद-फरोख्त विपक्ष ने किया वॉकआउट


गुरुवार को सदन में कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उमेश पटेल और अनिल भेडिय़ा ने कहा कि जहां कांग्रेस सदस्य की संख्या ज्यादा है, वहां बिना वजह चुनाव रद्द किए जा रहे हैं। कांग्रेस सदस्यों की खरीद-फरोख्त की कोशिश हो रही है। कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से जवाब देने की मांग की। जवाब नहीं मिलने से नाराज विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा में एक दिलचस्प नाजरा देखने को मिला। सदन से वॉक आउट करने के बाद विपक्षी विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर उन्हें मानने पहुंचे। दोनों नेताओं के अनुरोध के बाद कांग्रेस के विधायक मान गए और दोबारा कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे।
राज्य में पढ़े लिखे अफसरों के होते हुए एनजीओ से मदद क्यों ले रही सरकार : महंत
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि काबिल आईएएस अधिकारियों के होते हुए भी सुशासन लाने के लिए एनजीओ की मदद क्यों ली जा रही है। महंत ने कहा कि राज्य में 7 आईएएस अधिकारी एमबीए, 34 अधिकारी एमटेक और बीटेक और 3 अधिकारी अमेरिका से शिक्षित हैं, फिर भी एनजीओ की आवश्यकता क्यों? महंत ने सरकार से पूछा, पिछले एक साल में आपने किस बड़े संस्थान को विकसित किया है? इस सवाल पर सदन में हंगामा मच गया, और विपक्ष ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का विसियस सर्कल’ चलता था। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ग्यान’ (ग्रोथ, यूथ, एग्रीकल्चर, न्यूट्रिशियन) और गति’ (ग्रोथ, एकाउंटेबिलिटी, ट्रांसपेरेंसी, एनोवेशन) के जरिए सुशासन और आर्थिक प्रगति पर काम कर रही है।
सदन में हंगामा, कांग्रेस एमएलए ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप
इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र को लेकर बैठकें चल रही हैं। वहीं कांग्रेस विधायकों ने शून्य काल में पंचायत चुनाव में सरकारी दबाव का मुद्दा उठाया। अनिला भेडि़या ने डोंडी लोहारा में पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को शपथ नहीं लेने देने का आरोप लगाया।. अनिला भेçड़या के अलावा सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेसी विधायकों ने जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply