नई दिल्ली@ होली के दिन दिखेगा चंद्रग्रहण

Share

@ 14 मार्च को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण
@ इस दिन आसमान में दिखाई देगा लाल रंग का चांद…
@ यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा,जो तीन साल बाद हो रहा
@ दुनिया के कई हिस्सों में देगा दिखाई…
नई दिल्ली,06 मार्च 2025 ( ए)।
हर साल एक विशेष तिथि और माह को सूर्य और चंद्र ग्रहण लगते हैं। इस साल चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है। एक महीने में दो ग्रहण लग रहे हैं। मार्च में जहां 14 तारीख को चंद्र ग्रहण तो वहीं 29 मार्च को सूर्य ग्रहण लगेगा। हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा की तिथि पर शाम के वक्त होलिका दहन होता है, वहीं इसके अगले दिन रंगोत्सव मनाया जाता है। इस दिन आसमान में लाल रंग का चांद दिखाई देगा, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो तीन साल बाद हो रहा है। कहा जा रहा है कि, इस बार यह चंद्रग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा।


Share

Check Also

ग्वालियर@ रील्स का भूत लोगों के सिर इस कदरचढ़कर बोल रहा…जिसके कारण हुआ ब्लास्ट

Share बिल्डिंग में अफरा-तफरीग्वालियर,06 मार्च 2025 ( ए)। ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा बिल्डिंग के …

Leave a Reply