डीडवाना-कुचामन@ पीएम मोदी आज स्वास्थ्य विभाग में देंगे बड़ी सौगात

Share

200 जन औषधि केंद्रों का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
डीडवाना-कुचामन,06 मार्च 2025 ( ए)।
जन औषधि के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे सप्ताह तक पूरे देश में ‘जन औषधि सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है,जिसका थीम दाम कम-दवाई उत्तम रखी गई है। सप्ताह के अंतिम दिन यानी 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक और सौगात देंगे और देशभर में 200 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।


Share

Check Also

ग्वालियर@ रील्स का भूत लोगों के सिर इस कदरचढ़कर बोल रहा…जिसके कारण हुआ ब्लास्ट

Share बिल्डिंग में अफरा-तफरीग्वालियर,06 मार्च 2025 ( ए)। ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा बिल्डिंग के …

Leave a Reply