सूरजपुर@ड्रेसर नहीं तो सफाईकर्मी से ही काम चला रहे खण्ड चिकित्सा अधिकारी?

Share


-शमरोज खान –

सूरजपुर 06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। किसी भी साथ की अस्पताल में हर कार्य के लिए अलग-अलग पद की नियुक्ति रहती है अपने पद की नियुक्ति के अनुसार सभी का कार्य होता है पर सूरजपुर जिले के बिहार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मूल पद के अलावा दूसरे पद पर कार्य करते देखे गए जिन्हें उसे कर का अनुभव नहीं है वैसे लोग वह कार्य करके मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, सफाई कर्मी का काम अस्पताल की साफ सफाई करना है ना कि किसी घायल मरीज का ड्रेसिंग करना? सूरजपुर के बिहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यहां सफाईकर्मी मरीजों का इलाज कर रहा है, इस मामले में सीएमएचओ ने जांच की बात कही है। सूरजपुर का बिहरपुर स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है, जहां लगातार मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, दरअसल,सूरजपुर जिले के बिहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टर और नर्स होने के बावजूद स्वीपर (सफाईकर्मी) मरीजों का इलाज कर रहा है, खुद अस्पताल के प्रबंधक भी इस बात को मान रहे हैं कि ड्रेसर नहीं होने की वजह से सफाईकर्मी सुगन सिंह का प्रमोशन कर उसे वार्ड बॉय बनाया गया है, जो ड्रेसिंग का काम कर रहा है. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है। अस्पताल के खंड चिकित्सा अधिकारी से जब पूछा गया कि वह मरीजों का कैसे इलाज या ड्रेसिंग कर रहा है तो उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले तक वह स्वीपर था, लेकिन अब प्रमोशन करके सुगन को वार्ड बॉय बना दिया है,डॉक्टर और नर्श से सीखकर वह ड्रेसिंग कर रहा है।
स्वीपर और वार्ड बॉय नहीं कर सकता इलाज
वहीं, जिले के सीएमएचओ केडी पैकरा ने बताया कि कोई भी स्वीपर या वार्ड बॉय ड्रेसिंग का काम नहीं कर सकता है. इस मामले में मीडिया से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वो मामले में जांच कराएंगे. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
स्थानीय लोग कर चुके हैं शिकायत
वहीं,स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वीपर से ड्रेसिंग या इलाज कराना मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि वो पहले भी इस मामले में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं सुधरी है।


Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply