अंबिकापुर,@दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत

Share


अंबिकापुर,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमलाया स्थित मुख्य मार्ग पर आने सामने दो बाइकों में भीड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक के भाई ने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार राकेश कोरवा सीतापुर थाना क्षेत्र के देवगढ़ का रहने वाला था। वह गुरुवार को बाइक से अंजोर कोरवा के साथ शादी में शामिल होने पुटुकेला जा रहा था। बाइक अंजोर कोरवा चला रहा था। दोपहर करीब 2.30 बजे बमलाया स्थित फैजी के घर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से काराबेल की तरह से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 13 एजी 4573 से टक्कर हो गई। दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंजोर व दूसरे बाइक सवार ध्यान साय घायल हो गया है। घटना के बाद राकेश के भाई मुकेश कोरवा ने घटना की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply