अंबिकापुर,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। हाइवा वाहन का गेयर बाक्स भेजने के नाम पर 34 हजार 500 रुपये की ठगी के मामले में वाहन मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
जय स्तम्भ चैक निवासी सुशील कुमार बंसल ने पुलिस को बताया है कि उनके हाइवा गाड़ी का गेयर बाक्स खराब हो गया था। नया गेयर बाक्स मंगवाने के लिए उन्होंने उमेश कुमार यादव निवासी पानागढ़ दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास, पश्चिम बंगाल से मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। बातचीत के दौरान वह बताया कि उसके पास गेयर बाक्स उपलध है और वह सामान का फोटो भी भेजा था। गेयर बाक्स का 34 हजार 500 रुपये में सौदा होने के बाद उमेश कुमार यादव के द्वारा एडवांस भुगतान करने के लिए कहते हुए फोन पे का क्यूआर कोड भेजा गया, जो अंजना यादव के नाम से था। इसमें उन्होंने 10.01.25 को तीन बार में 18,500 रुपये, 14,500 रुपये एवं 1,500 रुपये भेज दिया। उमेश के द्वारा रुपये मिलने के बाद सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेज देने की जानकारी दी गई। लगभग एक माह बाद भी सामान प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने पुनः उमेश कुमार यादव से मोबाइल पर संपर्क किया तो वह गोल-मोल बातें करके लगातार गुमराह करते रहा। लगभग 2 माह बीतने के बाद भी सामान प्राप्त नहीं हुआ तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। ट्रांसपोर्ट से जानकारी लेने पर पता चला कि बताया जा रहा सामान ट्रांसपोर्ट में आया ही नहीं है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
